ऊधमसिंह नगर
जयपुर में शादी की तैयारीयों में जुटे दो चचेरे भाइयों की, सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में दर्दनाक मौत हो गई,जगतपुर पट्टी निवासी मृतक जसमीत और प्रिंस आपस में चचेरे भाई थे, दोनों युवक अपने बुआ के बेटे की शादी की तैयारी में लगे हुए थे और किसी काम से जसपुर आए हुए थे, जसपुर से वापस लौटते हुए गांव भवानीपुर के पास सड़क पर अचानक उनकी बाइक के आगे आवारा जानवर आ गया, जिस वजह से उनकी बाइक बिजली के पोल से जा टकराई, दुर्घटना में जसमीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रिंस ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, दोनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आवारा जानवरों को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई, इससे पहले भी आवारा जानवरों की वजह से कई लोग सड़कों पर अपनी जान गवा चुके हैं, और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।