देहरादून

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बिजली संकट बना हुआ है कई जगहों पर 9 से 10 घंटे की विद्युत कटौती होने से लोग बेहाल हैं एक तरफ लगातार बढ़ता तापमान तो दूसरी तरफ बिजली कटौती , बिजली कटौती का असर उद्योग धंधों पर भी पड़ा है जिस वजह से कई उद्योग धंधे बुरी तरह प्रभावित हैं और उनमें उत्पादन बहुत कम हो पा रहा है । आम जनता भी बिजली कटौती से खासी परेशान है । उत्तराखंड में 5000 से ज्यादा बड़े उद्योग हैं जो अघोषित विद्युत कटौती से खासे प्रभावित हुए हैं ,सरकार ने विद्युत संकट से निपटना अपनी प्राथमिकता बताया है , बिजली संकट की मुख्य वजह गर्मियों में ज्यादा बिजली खपत को माना जा रहा है , मांग अचानक बढ़ जाने से ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाला उत्तराखंड अब प्रतिदिन 10 करोड़ की बिजली रोजाना खरीद रहा है , बिजली संकट को देखते हुए सरकार को यह कदम उठाना पड़ा है , प्रदेश के मुखिया की माने तो जनता की समस्या को देखते हुए सरकार को यह कदम उठाना पड़ा है ।
