उत्तरकाशी /बडकोट
दो नाबालिक बहनों को भगाने का मामला आया सामने,मोरी तहसील के आराकोट से दो बहनों को भगाने का मामला आया सामने।यूपी के मुजफ्फरनगर से है आरोपी, अपना नाम गुड्डू बताकर नेपाली मूल की दो नाबालिक सगी बहनों को भगाकर अपने साथ ले जाने का आरोप, स्थानीय लोगों को भनक लगते ही युवक को पकड़कर आराकोट पुलिस के किया हवाले,उत्तरकाशी जिले में दस दिनों के भीतर दूसरा मामला आया सामने, नाबालिक लड़कियों की माँ ने युवक के विरुद्ध आराकोट पुलिस को लिखित तहरीर दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की, नाबालिक बहनें महज 14 और 16 साल की।गिरफ्तार युवक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी नबाब उर्फ़ गुड्डु के रूप में हुई है, मुंबई में नौकरी दिलाने और शादी करने का दिया था झांसा, मामला लव जिहाद और मानव तस्करी से जुड़े होने की तहरीर।

