कुमाऊँ

ब्रेकिंग न्यूज – अतिक्रमण हटाने से पहले 6 जनवरी को ये काम करेगा नगर निगम, जानिए

हल्द्वानी

 

नगर क्षेत्रान्तर्गत नैनीताल-बरेली रोड पर आये दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान हेतु मंगल पड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना हैं। उक्त के क्रम में संयुक्त निरीक्षण आख्या 29.12.2023 के अनुसार प्रथम चरण में मंगल पड़ाव से बॉम्बे क्राकरी तक सड़क के मध्य से दोनो तरफ 12-12 मीटर की दूरी तक स्थित राजकीय सम्पत्तियों, दुकान स्वामियों व नगर निगम के दुकान किरायेदारों का चिन्हीकरण कर लिया गया हैं। चिन्हीकरण के पश्चात प्रभावित व्यवसायियों द्वारा जिला प्रशासन नैनीताल के समक्ष आपत्ति व सुझाव प्रस्तुत करने हेतु लिखित व मौखिक प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये गये। जिला अध्यक्ष भाजपा नैनीताल द्वारा दिनांक 04.01.2024 को पत्र लिखकर प्रभावितों के साथ संवाद स्थापित कर समस्या का समाधान करने की अपेक्षा की गयी हैं। उक्त प्रत्यावेदनों के संबंध में जिलाधिकारी, नैनीताल / प्रशासक नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा दियें गये निर्देशों के क्रम में व्यवसायियों के सुझाव प्राप्त करने व आपत्तियों के निस्तारण हेतु दिनांक 06.01. 2024 को नगर निगम सभागार में अपराह्न 03:30 बजे, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की एक बैठक गयी है जिसमें निम्न व्यक्तियों / संगठनों / जनप्रतिनिधियों आदि को आमंत्रित किया गया है-

1. प्रतिनिधि, मा० सांसद, नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र ।

2. प्रतिनिधि, विधायक हल्द्वानी , कालाढूंगी, लालकुँआ विधानसभा क्षेत्र ।

3. निर्वतमान महापौर, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ।

4. सम्बन्धित क्षेत्र के निर्वतमान पार्षदगण, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम ।

5. अध्यक्ष, समस्त व्यापार मण्डल, हल्द्वानी-काठगोदाम ।

6. अध्यक्ष, ठेला-फड़ व टैम्पू यूनियन हल्द्वानी-काठगोदाम ।

7. समस्त चिन्हित प्रतिष्ठान स्वामी ।

उक्त समस्त महानुभाव से अनुरोध है कि नियत तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top