उत्तराखंड/हरिद्वार

सौतन से छुटाकारा, बचपन की गलतियों, विदेश जाने में बाधा और मनचाहा प्यार वापस दिलाने के दावे करने वाले फर्जी तांत्रिक और बाबाओं की दुकानें देश भर में खूब फल फूल रही हैं, ताजा मामला हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र का है, जहां एक पत्नी अपने पति की शराब छुडाने के लिए अपने पति को तांत्रिक के पास ले गई। तांत्रिक शराब तो नहीं छुडा पाया लेकिन पत्नी को पति से हमेशा के लिए छुड़ा दिया, अब वो शराबी पति की पत्नी को लेकर ही फरार हो गया। पति पत्नी यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं, पति हरिद्वार सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था, दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी, पत्नी अपने पति की शराब की आदत से परेशान थी। फर्जी तांत्रिक भी यूपी का ही रहने वाला है। अब पुलिस तांत्रिक की तलाश कर रही है।
