Haridwar news

हरिद्वार में कावड़ियों के वाहन की टक्कर से पिता पुत्री समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने कांवड़ियों के वाहन को कब्जे में ले लिया है हादसा दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक रोहित कुमार 30 वर्ष निवासी ग्राम पीना चांदपुर बिजनौर अपनी पत्नी पूजा और 1 साल की बेटी माही और नानी उर्फ पुष्पेंद्र 22 पुत्र चरण सिंह निवासी अहमदपुर नींबू नगला मुरादाबाद के साथ बाइक से जा रहे थे तभी उन्हें कावड़ियों के वाहन ने टक्कर मार दी रोहित कुमार मुरादाबाद सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे और वहां किराए के मकान में रह रहे थे।डाक कांवड़ की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग नीचे गिर गए, गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने रोहित उनकी बेटी माही और पुष्पेंद्र को मृत घोषित किया, जबकि रोहित की पत्नी पूजा का अस्पताल में इलाज चल रहा है ,और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
