Nainital news

नैनीताल जिले के नौकुचियाताल क्षेत्र के शिलौटी पंत गांव में एक बाघ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहोल है, गांव के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं इस क्षेत्र में बाघ अभी तक दो महिलाओं पर जानलेवा हमला कर चुका है, 20 दिन पहले ही बाघ ने घर के आंगन में काम कर रही एक महिला पर हमला किया था, दूसरी घटना एक सप्ताह पहले हुई जिसमें बाघ के हमले में घायल महिला को हायर सेंटर भेजा गया है जहाँ उसका इलाज जारी है, लगातार शिकायतों के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में एक पिंजरा तो लगाया है, लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक बाघ पकड़ा नही जाता वो डर के साये में जीने को मजबूर हैं लिहाज वन बिभाग को बाघ को जितनी जल्दी हो पकड़ना चाहिए जिससे क्षेत्र के लोग चैन से रह सकें। देखिए बाघ का वीडियो…
