चम्पावत /टनकपुर
सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन दुखद हादसा हुआ है,मेला क्षेत्र में बने बस स्टेशन पर यात्री बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ, अनियंत्रित बस ने तीर्थयात्रियों को कुचल दिया जिसमें 4 तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वही 5 से 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, घायल यात्रियों को उपचार हेतु टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है, घटना में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना है। घटना सुबह सबेरे की है, जब सवारी ढोने वाली बस अपने नंबर के लिए स्टेशन पर आ रही थी तभी ब्रेक का प्रेशर लीक होने के कारण ब्रेक फेल हो गया, मुख्यमंत्री धामी ने इस दुःखद घटना पर दुख ब्यक्त किया है।