चंपावत
जनपद के थाना बनबसा में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक विजय लक्ष्मी की एक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी । जानकारी के मुताबिक बनबसा थाने के गेट के बाहर एक कैंटर वाहन की चपेट में आने से एसआई विजय लक्ष्मी गम्भीर रूप से घायल हो गई थी , उन्हें तुरंत उपचार के लिए टनकपुर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, घटना बनबसा थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । एसआई विजय लक्ष्मी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रही थी कि थाने के ठीक बाहर अनियंत्रित ट्रक उनको रौंदते हुए चला गया , पुलिस ने वाहन चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है ।