कुमाऊँ

ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर जलाई गयी अंगीठी, जहरीली गैस लगने से दो की मौत एक गंभीर

नैनीताल न्यूज 

 

नैनीताल में ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर जलाई गई अंगीठी से निकली जहरीली गैस की वजह से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले थे और नैनीताल में मजदूरी करने आए हुए थे कमरे के अंदर कुल तीन लोग थे जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि एक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है, जानकारी में बताया गया है कि जब मजदूर सुबह काम पर नहीं पहुंचे तो ठेकेदार ने उनके फोन पर कॉल किया लेकिन कॉल नहीं उठी जिसके बाद ठेकेदार मजदूरों के कमरे पर पहुंचा जहां तीनों विश्व हालत में पड़े हुए थे सभी को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर किया गया मृतक मजदूर अवनीश और राजकुमार उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले थे और नैनीताल में मजदूरी करने आए हुए थे।

 

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top