मेरा प्रदेश

दो हाथ दो पैर लेकर पोस्टमॉर्डम कराने मोचरी क्यों पहुंचा युवक, जानिए पूरी खबर

हल्द्वानी

 

 

सुनने में यह मामला बड़ा अजीब सा लगता है लेकिन रुद्रपुर का एक युवक दो हाथ और दो पैर लेकर हल्द्वानी मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराने पहुंचा, उसका कहना है कि उसका भाई 24 दिसंबर से लापता था जबकि 30 जनवरी को रुद्रपुर किच्छा बाईपास पर पुलिस ने एक शव बरामद किया था, जिसके दो हाथ और दो पैर सलामत थे जबकि बाकी हिस्सा गल चुका था, शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी ले जाया गया लेकिन तकनीकी व्यवस्थाएं ना होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका, जिसके बाद मौके पर मिले दो हाथ और दो पैरों को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा गया है जहां पर रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। सूरज शर्मा नाम के युवक ने बताया है कि यदि शव उसके लापता भाई अनिल शर्मा का है तो उसने सुसाइड नहीं किया है उसकी हत्या कर दी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम इसलिए नहीं किया गया क्योंकि जो शव बरामद हुआ था उसके शरीर के बड़े हिस्से को जानवरों ने नोच कर खा लिया था हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में फॉरेंसिक लैब में इस तरह की व्यवस्थाएं हैं इसलिए दो हाथ और दो पैरों को डीएनए और पोस्टमार्टम के लिए वहां भेजा गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top