हरिद्वार

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में प्रेम नगर आश्रम के समीप सतनाम साक्षीघाट पर जगजीतपुर के रहने वाले दो सगे भाई गंगा नदी में नहाते हुए डूब गए जिनकी तलाश में गोताखोर सर्च अभियान चलाए हुए हैं ,नैतिक और हर्ष जिनकी उम्र 16 और 13 साल है गंगा जी में नहाने पहुंचे थे , नहाने के दौरान गंगा में डूब गए लोगो के शोर मचाने तक दोनों सगे भाई गंगा में समा गए , मौके पर पहुंचे परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी , पुलिस की टीमें लगातार सर्च अभियान में लगी हुई है । जानकारी के मुताबिक बच्चों का परिवार कुछ माह पूर्व ही देहरादून से हरिद्वार शिफ्ट हुआ था ।
