देहरादून

उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक पिथौरागढ़, बागेश्वर,चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों के घाटी वाले क्षेत्रों में दिन के समय लू चलेगी, जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है जबकि बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, आने वाले कुछ दिनों तक पहाड़ी जिलों के घाटी वाले क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है, 29 साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए देहरादून में तापमान 43 डिग्री को पार कर गया है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी भयंकर गर्मी और लू का प्रकोप जारी है, मैदानी जिलों के साथ-साथ अब पहाड़ी जिलों में भी दिन के समय भयंकर लू चल रही है, 20 जून तक अभी राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
