हरिद्वार

हरिद्वार से लक्सर जा रही एसडीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी एसडीएम गंभीर रूप से घायल हैं जिनका रुड़की में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया अपनी सरकारी गाड़ी से हरिद्वार बाईपास होते हुए लक्सर जा रही थी तभी सोलानी पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक से गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसडीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, दुर्घटना में एसडीएम के ड्राइवर गोविंद राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एसडीएम संगीता गंभीर रूप से घायल हैं, दुर्घटना के बाद का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है गंभीर रूप से घायल एसडीएम संगीता कनौजिया का रुड़की के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
