उत्तराखंड – सिविल सर्विसेज परीक्षा में 125वीं रैंक हासिल कर देवव्रत जोशी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, मूल रूप से नैनीताल जिले के सुयालवाड़ी क्षेत्र स्थित मटेला गांव और वर्तमान में कुर्मांचल कॉलोनी काशीपुर निवासी देवव्रत जोशी की इस सफलता पर उनके पैतृक गांव व परिजनों में खुशी का माहौल है, देवव्रत जोशी के पिता प्रकाश चंद जोशी इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां इंटर कॉलेज देवरी खटीमा में शिक्षिका हैं, मटेला गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश चंद जोशी ने देवव्रत को शुभकामनाएं देते हुए ये खबर हम तक पहुंचाई,उन्होंने कहा की मटेला गांव के लिए यह बहुत ही गौरव का क्षण है। देवव्रत जोशी को उनकी इस सफलता के लिए हमारी पूरी टीम की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
UPSC result 2022- देवव्रत जोशी ने UPSC में हासिल की 125वीं रैंक, हर तरफ से मिल रही हैं बधाइयाँ
By
Posted on