दिल्ली/हल्द्वानी
हल्द्वानी यूपी के बिलासपुर में दिल्ली से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस सुबह करीब 5 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई,इस हादसे में बस चालक की मौत हो गयी जबकि अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। नैनीताल हाईवे पर बिलासपुर कोतवाली के पास हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कंडक्टर समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि बस ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। दुर्घटना ग्रस्त बस को ड्राइवर रमनदीप सिंह चला रहे थे जबकि बस कंडक्टर चंदन सिंह डंगवाल हैं, बस दिल्ली से सवारियां लेकर हल्द्वानी आ रही थी, और उसमें 14 यात्री सवार थे।