Haridwar news
हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर से हरिद्वार की जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस नदी पर फंस गई, बस में 22 यात्री सवार थे। श्यामपुर थाना पुलिस को जैसे ही बस फंसने की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी 22 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला, फंसी हुई बस को क्रेन से बाहर निकाला गया। श्यामपुर थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि नदी पार करने के दौरान बस फंस गई थी सभी लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें गंतव्य को रवाना कर दिया गया है।