रामनगर

- उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी में जुट गया है । उम्मीद जताई जा रही है कि मई के दूसरे सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा । उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पूरे प्रदेश भर में 30 केंद्र बनाए गए हैं इन केंद्रों पर 25 अप्रैल से 9 मई तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है , बोर्ड के अपर सचिव के मुताबिक इस संबंध में बोर्ड के अधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों की बैठक जल्द ही होने वाली है ।
