अल्मोड़ा ब्रेकिंग

अल्मोड़ा के प्रसिद्ध मंदिर चितई के पास कालीघार में जागेश्वर दर्शनों को जा रहे श्रधांलुओं का वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया, जिसमें 17 लोग घायल बताये जा रहे हैं, सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं, जानकारी के मुताबिक टेम्पो ट्रेवलर के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ, टैंपों ट्रेवलर सड़क में पलट गई, वाहन में सवार पर्यटक दिल्ली के बताए जा रहे हैं, सभी घायलों को पास हस्पताल में भर्ती किया गया, वाहन में ड्राइवर समेत कुल 21 लोग सवार बताये गए हैं, ये सभी दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आये थे, और जागेश्वर धाम दर्शनों के लिए जा रहे थे।
विज्ञापन…
