Chamoli news
भारत चीन सीमा पर स्थित मलारी गांव में बड़े भव्य और जोर शोर से मनाया गया 77वां स्वतन्त्रता दिवस, इस अवसर पर स्थानीय भोटिया जनजाति के लोगों ने बॉर्डर हाईवे में रैली निकालकर भारत माता की जयकार की, यह मलारी गांव माइग्रेटेड गांव है गर्मियों में ग्रामीण यहां अपनी खेती बाड़ी करते हैं और स्वतंत्रता दिवस को भी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, सर्दियों शुरू होते ही अक्टूबर में यह लोग अपने प्रवासीय गांव में जाकर निवास करते हैं। भारत चीन सीमा पर स्थित मलारी, नीति, गमशाली आदि गांव में बड़े ही भव्य रूप से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जहाँ स्थानीय लोगों के साथ साथ सीमा पर तैनात जवानों ने भी जमकर आजादी की जश्न मनाया।देखिए वीडियो…