मसूरी
उत्तराखंड में चुनाव में प्रत्याशी जनता को अपने पक्ष में करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं , मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस की बीच सीधी टक्कर है ,जहां भाजपा से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी है तो दूसरी ओर कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली मैदान में है , वही अब गोदावरी थापली की छोटी बहन कल्पना गुरुंग भाजपा में शामिल होकर भाजपा के लिए प्रचार कर रही हैं। जिसको लेकर कल्पना गुरुंग ने मसूरी विधानसभा के गई क्षेत्रों में गणेश जोशी के पक्ष में प्रचार कर लोगों को भाजपा के लिये मतदान करने की अपील की , उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को सम्मान नहीं देती है वह 25 साल से कांग्रेस की सेवा कर रही थी पर एक बार भी कांग्रेस ने उनको सम्मान नहीं दिया ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत ज्यादा अंतर है , उन्होंने कहा कि वो गणेश जोशी के कामों से काफी प्रभावित हुई है इसलिए मसूरी की जनता से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को वोट देने की अपील कर रही है ,उन्होंने कहा कि परिवारिक तौर पर उनको किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है वह अपनी मन से भाजपा के लिए काम कर रही है और करती रहेगी।
