कुमाऊँ

कांग्रेस प्रवक्ता के घर के पास युवक को गिरा गिरा कर पीटा, पुलिस मौके पर, देखें video

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया के काठगोदाम पॉलिशिट घर के पास मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर उसे सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा। आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें साफ तौर पर हमलावरों की हरकतें देखी जा सकती हैं।

घटना के दौरान मौजूद लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा 112 पर कॉल किया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस लापरवाही से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है।घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने पुलिस की लापरवाही को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पुलिस की इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये की जांच की जाए। यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। वीडियो…

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top