Dehradun news– मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, प्रदेश भर में एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई गई है, देहरादून, नैनीताल ,चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिलों में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर से बारिश की संभावना है, उन्होंने कहा कि राज्य में सितंबर माह में अब तक 91.8 MM बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 21 प्रतिशत कम है, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने को कहा है।