देहरादून

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है, 25 फरवरी को राज्य के ऊंचाई वाले जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वही मैदानी इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी हुआ है, मौसम विभाग ने मैदानी जनपदों के तापमान में परिवर्तन होने के संकेत दिए हैं ।मैदानी जिलों में तापमान 18 डिग्री से भी ऊपर पहुंच सकता है, ऐसे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ तेजी से पिघल सकती है, जिससे नदियों के जलस्तर में वृद्धि संभव है, मौसम विभाग ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सलाह दी है कि वह नदियों के जलस्तर पर पैनी नजर रखें।
