देहरादून

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है, राज्य के कई इलाकों में 25 और 26 अप्रैल को गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई गई है, पहाड़ी जिलों में बिजली चमकने और बारिश की संभावना है, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है, जबकि 27 और 28 अप्रैल को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश और बर्फवारी की संभावना है, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
