देहरादून
मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के अनुसार उधम सिंह नगर, नैनीताल चंपावत और पौड़ी जनपद में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। पौड़ी गढ़वाल में गर्जना के साथ बादल बिजली चमकने और बारिश व बर्फवारी की संभावना है, पिछले 24 घंटों में लिति में सबसे ज्यादा 26 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है,मौसम विभाग द्वारा बिजली गिरने से नुकसान का भी अंदेशा जाहिर करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही गयी है, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा बर्फबारी की भी संभावनाएं व्यक्त की गई हैं । बदलते मौसम के बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और तापमान 10 डिग्री तक नीचे पहुंच गया है।