देहरादून
मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर,नैनीताल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। यहाँ बारिश के साथ साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चल सकती है, मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है, इन जिलों में बिजली चमकने के साथ-साथ गरज के साथ बारिश की संभावना है, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की और मध्यम बारिश आंधी व बर्फबारी की संभावना है इसके अलावा प्रदेश के मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने और मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।