देहरादून
उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर लगातार बरसात जारी है, अभी बरसात से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं दिखती, मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है, इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है प्रदेश में 1 और 4 मई को येलो अलर्ट और 2 और 3 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, केदारनाथ धाम समेत चारों धामों में रुक रुक कर बारिश और बर्फबारी जारी है, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में ओलावृष्टि और आंधी का भी अलर्ट जारी किया है, झमाझम हो रही बारिश के चलते गर्मी से भी लोगों को बड़ी राहत मिली है, और तापमान में 10 डिग्री तक की कमी देखी जा रही है।