देहरादून
फिर बदला मौसम का मिजाज 1 अप्रैल तक मौसम फिर से खराब होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मौसम विभाग उत्तराखंड के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 30 मार्च की रात से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और यह 1 अप्रैल तक जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से मौसम फिर बदल सकता है, तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है, 31 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना भी है, 3500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं है । 31 मार्च को देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, मौसम विभाग ने अलर्ट को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।