देहरादून

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, जिसके बाद प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बरसात हो रही है, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, किसी किसी स्थान पर बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में 3 जुलाई तक कहीं माध्यम और कहीं भारी बारिश की संभावना है, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के खतरे को देखते हुए उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। बारिश होने के बाद कई जगहों पर नदी नाले उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा भी कई जगहों पर देखा जा रहा है उन्होंने लोगों से नदी नालों से दूर रहने तथा पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्कता के साथ यात्रा करने की अपील की है।
