कुमाऊँ

परीक्षा में आये कम नंबर तो छात्रा ने मैडम की अश्लील फोटो बनाकर कर दी वाइरल, मचा हड़कंप

उधमसिंह नगर 

 

बाजपुर में एक इंटर कॉलेज में शिक्षिकाओं की अश्लील फोटो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित शिक्षिकाएं थाने पहुंच गई और अश्लील फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, पुलिस जांच में पता चला कि यह सब हरकत स्कूल की एक पूर्व छात्र ने की है, जो अब स्कूल से इंटरमीडिएट पास कर चुकी है छात्रा ने इंस्टाग्राम पर शिक्षिकाओं की डीपफेक फोटो बनाकर अपलोड की, उसने इस बात को कबूल कर लिया है, फिलहाल उसे को नोटिस दिया गया है, छात्रा ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में कम नंबर आने से खिन्न होकर उसने यह सब किया, साइबर सेल में शिकायत मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है, दोषी पूर्व छात्रा ने बताया कि वह स्कूल की एक मैडम से बहुत प्रभावित थी और बहुत पसंद करती थी और आए दिन टीचर के लिए नए-नए गिफ्ट लेकर जाती थी लेकिन टीचर को उसकी यह आदत पसंद नहीं थी,वह हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी में पास हुई थी जबकि इंटरमीडिएट में उसका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा, इसके बाद अपनी शिक्षिकाओं से खिन्न होकर उसने यह हरकत की, साइबर सेल में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा कर छात्रा को फिलहाल नोटिस थमा दिया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top