मेरा प्रदेश

अजब गजब- मंत्री ने रोकी फाइल तो अधिकारियों ने किए मंत्री के फर्जी साइन, अब मुकदमा दर्ज

देहरादून

 

 

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव आईपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद के खिलाफ देहरादून के डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ की ओर से मामले में तहरीर दी गई है।
आरोप है कि कैबिनेट मंत्री के पास कुछ फाइलें अनुमोदन के लिए भेजी गई थी। इनमें एक फाइल को सतपाल महाराज ने रोक दिया था। उनके निजी सचिव ने इस फाइल पर कैबिनेट मंत्री के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर फाइल को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांसु को भेज दी। इसके बाद सीएम धामी के अनुमोदन के बाद प्रमुख सचिव स्तर पर संबंधित अफसर के प्रमोशन के आदेश हुए थे। बताया जा रहा है कि जब कैबिनेट मंत्री को इसका पता चला तो वह भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने जांच कराई तो खुलासा हुआ कि उक्त फाइल पर उनके हस्ताक्षर के साथ अनुमोदन किया गया है।
कैबिनेट मंत्री के विदेश दौरे के दौरान निजी सचिव आईपी सिंह ने उनके फर्जी डिजिटल सिग्नेचर किए थे। दोनों अधिकारियों के खिलाफ धारा 419, 467, 468, 471 और 120 बी के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top