Dehradun news– उत्तराखंड के एक क्रिकेटर पर लड़की का शारीरिक शोषण और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है, जिसके बाद क्रिकेटर के खिलाफ कोर्ट ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे 10 साल की कड़ी सजा सुनाई है, जानकारी के मुताबिक सुमित जुयाल जो कि उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुका हैं, उसने देहरादून के क्लेमेंट टाउन में रहने वाली 17 वर्षीय लड़की से दोस्ती की और उसके बाद उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया, सुमित जुयाल ने लड़की को ब्लैकमेल कर उससे पैसे भी ऐंठे, जिससे तंग आकर लड़की ने बीते साल 9 दिसंबर को अपने घर में आत्महत्या कर ली,लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जांच के दौरान लड़की के मोबाइल से सुमित जुयाल के बारे में पता चला, आत्महत्या से पूर्व लड़की की सुमित से बातचीत हुई थी, इसके अलावा लड़की के कमरे से सुमित का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, तीन फोटो तथा एक बर्थ सर्टिफिकेट भी मिला। क्रिकेटर सुमित लड़की को अलग-अलग जगहों पर खेल के बहाने ले जाया करता था और उसका शारीरिक शोषण करता था, मामला की सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट देहरादून में हुई,जिसके बाद फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने क्रिकेटर सुमित जुयाल को 10 साल के कठोर कारावास और ₹10 हजार के अर्थ दंड की सजा सुनाई है।
उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाडी को कोर्ट ने क्यों सुनाई कड़ी सजा, पढ़िए पूरी खबर
By
Posted on