कुमाऊँ

सड़क हादसे में महिला का हाथ शरीर से हुआ अलग, अस्पताल में इलाज जारी

हल्द्वानी

 

चोर गलिया से मंदिर दर्शन कर घर लौट रहे परिवार की कार हेड़ा खान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक महिला बुरी तरह जख्मी हुई है और बताया जा रहा है कि महिला का हाथ धड़ से अलग हो गया। जानकारी के मुताबिक हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चोर गलियां स्थित सूर्य देव मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे, दर्शनों के बाद पूरा परिवार रात में स्कॉर्पियो से घर वापस लौट रहा था, घर पहुंचने से 5 किलोमीटर पहले ही हैड़ाखान फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के पास उनकी स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें विमला देवी का हाथ काटकर शरीर से अलग हो गया, सूचना के बाद काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस के मुताबिक कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है क्योंकि उनका हाथ शरीर से अलग हो गया था जिसका हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top