Udhamsingh nagar
एक महिला प्रधान को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, शिकायत पर ग्राम प्रधान पूजा वर्मा निवासी ग्राम भंगा, थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंहनगर को अपने आवास पर 10 हजार की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है, शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान द्वारा उनके गांव की एक महिला से प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने हेतु सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजे जाने व काम करवाने के एवज में 20000 /- रूपये रिश्वत मांग रही है। शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया, शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया । ट्रैप टीम द्वारा श्रीमती पूजा वर्मा ग्राम प्रधान को 10,000 /- रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल अनिल सिंह मनराल के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।