कुमाऊँ

ब्यवस्थाओं के अभाव में महिला की मौत, बच्चे को जन्म देने के बाद बिगड़ी थी महिला की हालत

Nainital news 

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के एक दूरस्थ गांव में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया, गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया मामला ओखल कांडा ब्लॉक के लवाड डोबा गांव का है जहां पर 23 वर्षीय अंजू नाम की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन गर्भवती महिला के घर से स्वाथ्य केंद्र 70 किलोमीटर दूर था और सड़क 3 किलोमीटर दूर, जब तक लोग उसको अस्पताल ले जाने का इंतजाम कर पाते तब तक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, और उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी 23 वर्षीय महिला को जब तक सड़क तक पहुंचाया जाता उसने दम तोड़ दिया, गांव से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक महिला को नहीं पहुंचा जा सका, ओखल कांडा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गणेश धर्मशक्तू के मुताबिक महिला की डिलीवरी डेट 21 सितंबर थी और उन्हें घर पर डिलीवरी न करवाने की सलाह दी गई थी, पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया और इस लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। गांवों में कब तक ऐसे ही स्वास्थ और सड़क के अभाव में लोगों की मौत होती रहेगी और सरकार आंखें मूंदे रहेगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top