हल्द्वानी
हल्द्वानी में पहली बार महिला रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी पात्रों की भूमिका महिलाओं द्वारा निभाई जा रही है इनमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल हैं। महिला रामलीला का आयोजन पुनर्नवा महिला समिति द्वारा करवाया जा रहा है, रामलीला पर्वतीय उत्थान मंच हीरा नगर में 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक रोजाना शाम 5 बजे से शुरू होकर 8 बजे रात्रि तक चलेगी, रामलीला का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रयोग करके महिलाओं ने एक इतिहास रच दिया है, इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा, और वह हर मंच पर आगे आने की कोशिश करेंगी, वैसे तो महिलाएं हर मंच पर आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभा रही हैं, लेकिन ऐसे आयोजनों से महिलाओं को मंच पर भी अपने अंदर छुपे हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा, उन्होंने सभी कलाकारों और आयोजकों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं, रामलीला स्थल पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टाल भी लगाए गए हैं।

