हल्द्वानी
हल्द्वानी- काठगोदाम के सर्व श्रेष्ठ विद्यालयों में से एक इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए ’टाइम मैनेजमेंट’ (समय प्रबंधन) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक समित टिक्कू ने शिक्षकों को समय प्रबंधन के गुर सिखाए। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक दीपक बल्यूटिया व डा गीतिका बल्यूटिया द्वारा समित टिक्कू के स्वागत से हुआ, उन्होंने समय प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया, निम्न बिंदुओं पर उन्होंने विस्तृत जानकारी दी…
– स्पष्ट लक्ष्य और प्राथमिकताएँ निर्धारित करना
शेड्यूल और योजनाओं का उपयोग करना
कार्यों को प्राथमिकता देना और मल्टीटास्किंग से बचना
– कार्यों को प्रबंधनीय भागों में तोड़ना
– बर्नआउट से बचने के लिए नियमित ब्रेक लेना
– एक व्यवस्थित कार्यक्षेत्र बनाए रखना
– समय प्रबंधन रणनीतियों की नियमित रूप से समीक्षा और समायोजन करना।
कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षकों और प्रबंधन ने समित टिक्कू की विशेषज्ञता की सराहना की। उनके शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान की सराहना करते हुए निदेशक दीपक बलुटिया ने समित टिक्कू द्वारा बताई गयी टाइम मैनेजमेंट टिप्स की सराहना की और उनके दूरगामी व दीर्घकालिक परिणामों की अपेक्षा की।
इस सेमिनार की सफतला हेतु प्रधानचार्य अनुराग माथुर द्वारा समित टिक्कू जी का आभार प्रकट किया गया और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।