देहरादून/काठगोदाम
देहरादून काठगोदाम के बीच चलने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस में एक महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। महिला अल्मोड़ा के सरकारी अस्पताल में तैनात है और अपने पिता के साथ देहरादून से काठगोदाम आ रही थी। महिला डॉक्टर द्वारा जीआरपी को दी गई तहरीर के मुताबिक आरोपी ने पहले मोबाइल से महिला डॉक्टर की फोटो खींची जब महिला ने ऐसा करने से आरोपी को रोका तो वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बदसलूकी पर उतर आया, देहरादून से काठगोदाम पहुंचने पर महिला डॉक्टर ने जीआरपी को घटना की जानकारी दी, जीआरपी थाना काठगोदाम में देहरादून निवासी आरोपी राजीव शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 352 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई और इस केस को देहरादून जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया, बताया गया है कि राजीव शर्मा अपनी पत्नी और बहन के साथ दूसरे कोच में सवार था यह घटना देहरादून से हरिद्वार के बीच की बताई जा रही है।