क्राइम

एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कारवाही , 60 किलो गांजे के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

 रामनगर

बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु संपूर्ण प्रदेश स्तर पर लगातार नशा तस्करो की धरपकड़ हेतु गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में सीओ एसटीएफ डॉ0 पूर्णिमा गर्ग के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक एम0पी0 सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा सूचना के आधार पर आज दिनांक 14.03.2022 को एसटीएफ टीम द्वारा थाना रामनगर की पुलिस टीम के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही के दौरान सीतावनी रोड रामनगर वन विभाग के बैरियर के पास से 02 गांजा तस्करों के पास से करीब 60 किलो ग्राम गांजा एक कार में परिवहन/तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
जिनके विरुद्ध कोतवाली रामनगर में धारा 08/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान संज्ञान में आया कि तस्करों द्वारा पूर्व में भी इसी तरह कई बार बड़ी गांजा की खेप पौड़ी गढ़वाल से नैनीताल जनपद को सप्लाई कर चुके है।
आरोपियों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त गणेश अधिकारी के खिलाफ पूर्व में थाना चौखुटिया व भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के 02 मुकदमें दर्ज हो चुके है जिसमें से अभियुक्त के पास से पहली बार में 11 किलो ग्राम गांजा व दूसरी बार में 52 किलोग्राम गांजा बरामद हुए थे। दूसरे अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों से गांजा तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ करने पर पता चला कि वे पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण और रसिया महादेव क्षेत्रों से गांजा खरीदकर नैनीताल, ऊधम सिंह नगर जनपदों में बेचते है। ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क के खुलासे में एसटीएफ ने तैनात आरक्षी रियाज अख्तर की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- गणेश अधिकारी पुत्र धनसिंह निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती पोस्ट चिल्किया रामनगर जनपद नैनीताल।
2- दलवीर सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी सुगरिया थाना थैलीसैण जनपद पौड़ी गढवाल उम्र 28 वर्ष।

बरामदगी का विवरण
59 किलो 125 ग्राम नाजायज गांजा व एक वाहन कार सं० DL3CAE 6011 व एक मोटर साईकिल सुजुकी सिक्सर संख्या – UK19-3627 ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top