उधमसिंह नगर

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाए जाने पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आबकारी निरीक्षक एक उप आबकारी निरीक्षक समेत 6 कर्मियों को निलंबित कर दिया है। आबकारी आयुक्त की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है उन्होंने कहा है कि कानून का पालन न करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, बाजपुर के आबकारी निरीक्षक मोहन सिंह कोरंगा, काशीपुर आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह , उप आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल बाजपुर नितिन कुमार, कांस्टेबल जगवति और धर्म सिंह को सस्पेंड किया गया है, इन लोगों की शराब माफियाओं के साथ संलिप्तता तब सामने आई जब पुलिस और एसओजी की टीम ने गूलर भोज में एक टेंपो को पकड़ा जिसमें लगभग 100 पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी थी,टेंपो चालक से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ और अब इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को निलंबित कर दिया गया है।
