मेरा प्रदेश

बुलेट में घूमने के शौक ने बनाया चोर , बी फार्मा के दो छात्र मोटरसाइकिल चोरी में गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून

मसूरी भट्टा गांव के पास चोरी हुई बुलेट मोटर साईकिल के साथ पुलिस ने बी फार्मा के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है । दोनो छात्र देहरादून के एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्र है। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि विपुल नेगी पुत्र बलवील सिंह नेगी जेपी होटल मसूरी द्वारा थाना कोतवाली मसूरी पर लिखित तहरीर दी कि उनकी बुलेट मोटर साईकिल न0 यूके 14 सी 2924 भट्टा गांव के पास खड़ी थी जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर मसूरी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की । उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चोरी के खुलासा के लिये टीमें गठित की गई , जांच टीम ने लगभग सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब जाकर चोरों की पहचान हो पाई। उन्होने बताया कि दो अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र सरजीत सिंह नि0 म0 न0 28 बांगड़की पंचगांव थाना मानेश्वर जिला गुंड़गांव हरियाणा व चौतन्य पुत्र जितेन्द्र नि0 आर0 जेड0 130 एस ब्लाक ओल्ड रोशनपुरा नजफगढ़ दिल्ली को सुभाषनगर क्लेमनटाउन से चोरी की बुलेट मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद देहरादून न्यायालय पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है । दोनो को बुलेट बाइक में घूमने का शौक था ऐसे में पूर्व में उनके एक साथी के पास बुलेट मोटर साइकिल थी जिसको लेकर वह अकसर धूमा करते थे ऐसे में उनके साथी के परिजनों द्वारा बुलेट मोटर साइकिल को अपने साथ दिल्ली ले गए जिसके बाद दोनों अभियुक्तों के द्वारा बुलेट चोरी करने का प्लान किया गया और वह मसूरी घूमने के लिये आये जहाँ पर उन्होंने भट्टा गांव के पास से एक बुलेट मोटर साइकिल का ताला तोड़कर देहरादून ले गए और बुलेट को मॉडिफाई कर चलाने लगे लेकिन कानून की आंखों में धूल नही झोंक पाए और पुलिस के शिकंजे में फंस गए ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top