उत्तराखंड न्यूज : 2024 क़ी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक जरूरी खबर है, उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की परिषदीय परीक्षा 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा के परीक्षा आवेदन पत्र को अग्रेषित करना तथा निर्धारित शुल्क राजकोष में जमा करने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं, इसके लिए संस्थागत छात्र 31 जुलाई और प्राइवेट छात्र 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं, 10वीं के संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹200 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹600 होगा, जबकि 12वीं के संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹350 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए ₹700 होगा।