नैनीताल न्यूज
नैनीताल में लगने वाले प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव के दौरान ज़ब पूरे नैनीताल शहर में माँ नंदा सुनंदा की झाँकिया निकली जा रही थी, तभी एक विदेशी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी, लोगों के मुताबिक महिला के शरीर में देवी मां नंदा अवतरित हो गयी,वहाँ मौजूद लोग उस बिदेशी महिला की ओर हाथ जोड़कर खडे हो गए महिला लोगों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्बाद देने लगी और वहाँ मौजूद लोगों में उस बिदेशी महिला के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की होड़ मच गयी, आप भी देखिए VIDEO…