Haldwani news

सुप्रीम कोर्ट में आज बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुनवाई होनी है, बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर हुए अतिक्रमण को नैनीताल हाईकोर्ट ने ध्वस्त करने के आदेश जारी किए थे जिसके बाद 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी थी तथा रेलवे और प्रदेश सरकार को अपना पक्ष रखने को कहा गया था ,आज इस मामले पर अहम सुनवाई अब से थोड़ी देर के बाद सुप्रीम कोर्ट में शुरू होनी है सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की तरफ लगी हुई है कि आज इस मामले पर क्या सुनवाई होती है इस मामले को लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र के तमाम नेता दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं,सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और बनभूलपुरा रेलवे जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है फिलहाल जिला प्रशासन की टीम ने सीमांकन का काम रोक दिया है क्योंकि अभी इसमें रेलवे से दस्तावेज मांगे गए हैं राजस्व और रेलवे के दस्तावेजों के मिलान के बाद ही रेलवे की वास्तविक भूमि का पता चल पाएगा।
