देहरादून
उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, विद्युत नियामक आयोग ने जारी किया नए वित्तीय वर्ष का टेरिफ कार्ड,नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रभावी टैरिफ में की वृद्धि, जबकि स्थित प्रभार को यथावत रखा गया, 12 लाख 54 हजार घरेलू श्रेणी में 100 यूनिट प्रतिमाह उपभोग करने वाले उपभोताओ के बिलों में 25 पैसे प्रति यूनिट की होंगी वृद्धि, आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय टैरिफ के अनुरूप आपूर्ति की औसत लागत के 20 विषयों पर क्रॉस सब्सिडी लगाने के उद्देश्य से बढ़ाए गए हैं बिजली के दाम,बीपीडब्ल्यू श्रेणी के विद्युत मूल्य में भी 15 पैसे वृद्धि के साथ विद्युत नियामक आयोग ने जारी किया ने वित्तीय वर्ष का टैरिफ कार्ड।