उधमसिंह नगर
रकम दोगुनी करने के नाम पर ठगी करने वाले कांस्टेबल और मास्टरमाइंड के खिलाफ पुलिस अब ईनाम घोषित करने का मन बना रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट से NBW ले लिया है, इसके बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ,यूपी के सीतापुर के गांव सेखवापुर निवासी इंदर सेन वर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि कुछ लोगों ने उनके साथ रकम दोगुनी करने के नाम पर ₹2 लाख की ठगी की, मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, पुलिस ने तीन आरोपीयों पीआरडी जवान बिंदु खेड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह, इटारी थाना सीतापुर यूपी निवासी जीशान अहमद और नजीबाबाद निवासी छिनार सिंह को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी किया था, लेकिन दो आरोपी जिनमे बनभूलपुरा थाने में तैनात कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और उसका मास्टरमाइंड साथी किच्छा निवासी विकास उर्फ लियाकत अभी तक इस मामले में फरार चल रहे हैं ,11 दिसंबर को पुलिस ने कांस्टेबल और उसके साथी के खिलाफ कोर्ट से NBW ले लिया, इसके बाद भी आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर चल रहे हैं, अब एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी ने आरोपी कांस्टेबल और मास्टरमाइंड पर इनाम घोषित करने की बात कही है और उन्होंने कहा है कि जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।