बिग ब्रेकिंग देहरादून /विकासनगर
विकासनगर के झाझरा में क्लोरीन गैस का रिसाव, खाली प्लॉट में लम्बे समय से पड़े क्लोरीन गैस सिलेंडरों से लीकेज की खबर, गैस रिसाव के चलते आसपास के लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत, पुलिस ने रिसाव क्षेत्र के घरों को कारवाया गया,गैस रिसाव की सूचना मिलते ही SSP देहरादून समेत पुलिस,फायर कर्मी, SDRF और NDRF मौके पर, क्लोरीन गैस के सिलेंडरों को गड्ढा खोद कर दबाने की कार्यवाही की जा रही है।