Pithoragarh news

पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र भारत चीन सीमा के निकट कालापानी में बादल फटने से लिपुलेख एनएच पर बना बैली पुल समेत 100 फीट से ज्यादा सड़क नदी में समा गई, इस पुल के टूट जाने से भारत चीन सीमा का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है, बीआरओ अधिकारियों के मुताबिक इसे ठीक करने में समय लग सकता है, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते व्यास वैली में बादल फटने से गूंजी लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बहने वाला नचेती नाला उफान पर है जिसकी वजह से 100 फीट ऊंचा बैली ब्रिज नाले में समा गया, अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है और सभी नदी नाले भी उफान पर हैं।
