मेरा प्रदेश

हल्दूचौड़ में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर शक

उत्तराखंड/लालकुआं 

 

लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र निवासी नवविवाहिता की जहरीले पदार्थ का सेवन करने के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई मौत, मृतका के पिता रमेश चन्द्र जोशी ग्राम- हरिनगर हरिपुर नायक ऊँचापुल हल्द्वानी निवासी ने कोतवाली में कराया गया मुकदमा दर्ज, मृतका के पिता के मुताबिक उनकी पुत्री चरित्रा उम्र 23 वर्ष का विवाह 11 दिसम्बर 2020 को कमलेश काण्डपाल पुत्र श्री हरीश चन्द्र काण्डपाल निवासी राम तुलारामपुर, हल्दूचौड़ के साथ हुआ था, अपनी पुत्री के विवाह मे उनके द्वारा(1500000) पन्द्रह लाख खर्च किये गये, जिसमे (6 लाख नगद, विवाह समारोह में एक स्कूटी, लैपटाप व अन्य सामान दिया गया था,बेटी की पासबुक जिसमे 400000) चार लाख जमा है। पिछले छः माह से मेरी पुत्री को उसका पति कमलेश काण्डपाल ससुर, दादी सास एवं सास दहेज को लेकर अत्यधिक दबाव बना रहे थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top